S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

आदिपुरुष का ट्रेलर आ गया

Share

आदिपुरूष का ट्रेलर 9 मई को दोपहर के 2 बजे यूट्यूब पर t series चैनल पर रीलीज किया गया जो देखते ही देखते ट्रेंडिंग 1 पर आ गया।

आदिपुरुष को निर्देशित ओम राउत ने किया है इस फिल्म में भगवान राम के रूप में प्रभाष, मां सीता के रूप में कृति सेनन ने किरदार निभाया है और सैफेली ख़ान रावण का किरदार निभाया है जिससे ट्रेलर में नहीं दिखाया गया।

आदिपुरुष का ट्रेलर कैसा है

आदिपुरूष के ट्रेलर पहले जो आया टीजर से काफी अच्छी हैं आपको बता दें कि आदिपुरुष को भारत के सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। अब बात किया जाय ट्रेलर की तो ट्रेलर में VFX अच्छी है ख़ासकर ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छी है और डायलॉग भी अच्छी है ट्रेलर के माने तो रामायण के कहानी के साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया है ।यह फिल्म आप लोगो को जून में 16 तारिक को देखने को मिलेगा।

और खबर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

#“द केरला स्टोरी” राजनीति विवादों के घेरे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *