S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

“द केरला स्टोरी” राजनीति विवादों के घेरे में

Share

द केरला स्टोरी फिल्म एक बार फिर राजनीति विवादों के घेरे में फंसा आपको बता दें कि पहले या फिल्म तमिलनाडु में बैन किया गया उसके बाद बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिनेमाघरों में यह फिल्म लगाने से मना कर दिया ममता बनर्जी ने कहा यह फिल्म शांति के उद्देश के कारण बंगाल में नहीं लगेगी उन्होंने अपने चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया की बंगाल के किसी भी सिनेमाघरों में द केरला स्टोरी फिल्म नहीं दिखाई जाएगी ।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही की यह लोग पहले द कश्मीर फाइल्स नाम की फिल्म बनाया उसके बाद द बंगाल फाइल फिल्म के बनाने की तैयारी की जा रही है और इससे फंड बीजेपी दे रहे हैं इसके बाद बंगाल में द केरला स्टोरी बैन कर दिया गया।

वहीं एक तरफ़ इस फ़िल्म को बैन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस फ़िल्म पर टैक्स फ्री कर दिया गया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे राज्य में द केरला स्टोरी फिल्म पर टैक्स फ्री कर दिया ।

द केरला स्टोरी फिल्म केरल के 32000 लड़कियों को धर्म परिवर्तन पर बनाया गया है इस फिल्म में मात्र तीन लड़कियों को दिखाया गया है जिससे धर्म परिवर्तन करा कर आईएसआईएस संगठन से जोड़ दिया जाता है। यह फिल्म विवादो के बाद भी 3 दिन में 38 करोड़ की कमाई कर ली हैं बाकी कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर देखना पड़ेगा।

और पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

>“जैक्सन हॉल्ट” मैथिली फिल्म रिव्यू

>भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *