S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Education

नियोजित के जगह नियमित एवं राज्य कर्मी कहलाएंगे शिक्षक सारे सुविधाएं नियमित वाला वेतन भत्ता मिलेंगे

Share
पटना से ख़बर निकल कर आ रही है कि मुख्यमंत्री की कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद छ एजेंडा पर लगी मुहर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बीते 3 महीनों से जिस चीज की प्रतीक्षा कर रहे थे आज वह फलीभूत में तब्दील हो गया शिक्षक के तीन लाख खाली पदों पर 225000 शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है पहले पंचायत एवं नगर निकाय के हाथों नियोजन इकाई थी अब नियम बदलने के बाद सरकार के द्वारा ही सभी जिले में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी जैसे कि पहले नियोजन इकाई के 9222 नियोजन इकाई था जिला के हिसाब से 38 नियोजन इकाई रह गई एक जगह ऑनलाइन करेगा अपने आप होता है जहां एक जगह मिलेगी वहां पर कट ऑफ मार्क के द्वारा ही नियुक्ति होगी महिलाओं के लिए 50 परसेंट आरक्षण होगी नियमित वाला वेतन भत्ता मिलेगा लेकिन कल 2:00 बजे के बाद से ही सरकार का पल पल नियम बदलते रहा है 7:45 बजे की खबर निकल गई कि वे सभी पात्र शिक्षक बनने लायक रखते हैं टीईटी एसटीईटी पास अभ्यर्थी ही फिर से सुपर की थी एनी बीपीएससी या अन्य कोई आयोग के द्वारा परीक्षा लेगी उस परीक्षा में पास होने के बाद ही आप शिक्षक बन सकेंगे जो कल शाम 2:00 बजे से लेकर शाम तक आप लोगों की खुशी थी सातवें चरण में हम लोगों को आसानी से हो जाएगा वैसी बात शाम 8:00 बजे तक रही नहीं यह तो वही बात हो गई खजूर से टपका बबूल पर लटका

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *