S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Politics

Oommen Chandy : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन

Share

Oommen Chandy : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता का आज 18 जुलाई को इलाज के दौरान निधन हो गया , उनके बेटे ने फेसबुक पेज से इस बात की जानकारी दी।

Oommen Chandy : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं केरल में कांग्रेस के सबसे ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री रहे उनका इलाज काफी दिनों से बेंगलुरू के अस्पताल में चल रहा था, मंगलवार 18 जुलाई को इलाज के दौरान ही अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया 79 वर्ष की उम्र में इस बात की जानकारी उनके परिवार वाले एवं कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष के सुधाकरन ने दी और के सुधाकरन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा ।

उस राजा की कहानी जिसने प्रेम की शक्ति से दुनिया पर जीत हासिल की उसका मार्मिक अंत हुआ आज मैं एक दिग्गज नेता ओमान चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं एवं उनकी विरासत हमारी अंतात्माओ में गूंजती रहेगी

ओमान चांडी के राजनिति सफर कैसा रहा !

ओमान चांडी केरल के दो बार मुख्यमंत्री रहे उन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री 2004 में बने थे और 2006 तक बने रहे उसके बाद एक बार फिर 2011 में बने और 5 साल तक सेवा दिए वहा के जनता को उन्होंने पहली बार 27 साल के उम्र में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके विधायक बने थे यह वर्ष था 1970 का इस के बाद चांडी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा लगातार 10 बार विधायक बने 11 बार चुनाव जीता और लगातार एक ही जगह से चुनाव जीतता रहे अपने निर्वाचन क्षेत्र पुथुपल्ली से एवं केरल मे कांग्रेस के प्रथम नेता बन गए जो सबसे ज्यादा दिन तक सदन में कार्य किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *