प्रिंसी कुमारी ने 67 वी ,बी पी एस सी मे सफलता हासिल कर प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया।
प्रखंड के परसा गांव निवासी पिता अरविंद कुमार किसान एवं माता फूल कुमारी शिक्षिका की पुत्री प्रिंसी कुमारी ने 67 वी बीएससी में सफलता हासिल कर प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया। छात्रा प्रिंसी कुमारी ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा 12 वीं तक रांची में प्राप्त की बीएससी रसायन शास्त्र ऑनर्स सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा से की और अपनी पूरी लगन और मेहनत के बल पर बिना किसी कोचिंग के उसने तीसरी प्रयास में बीपीएससी में सफलता पाई और उन्हें नगर पालिका कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित किया गया है।
उन्होंने कहीं की आगे की योजना है यूपीएससी करने का, अपनी पुत्री के सफलता पर माता फूल कुमारी एवं पिता अरविंद कुमार खुशी से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हमें अपने पुत्री पर गर्व है सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता, एवं नानाजी दादा दादी को दे रही है ।
सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता, एवं नानाजी दादा दादी को दे रही है ।
बीपीएससी में सफलता को लेकर दादा देवकांत सिंह, दादी चंद्रकला देवी ,फुआ सीता देवी, फुफा गजेंद्र प्रसाद सिंह, गीता देवी, चंद्र नारायण मंडल मौसी पूनम कुमारी, राजेश कुमार सिंह, नाना रामेश्वर मंडल, सुनीता कुमारी जितेंद्र कुमार, नेत्री डॉ उर्मिला सिंहा , गंगा प्रसाद सिंह, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, बी डी ओ हरिओम शरण ,कुमकुम कुमारी, पवन कुमार, गोपाल कुमार,बालमुकुंद सिंह , राज नारायण सिंह ,सुशील कुमार सिंह,राजन कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह,मणिकांत सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह ,दिगंबर कुमार, जितेंद्र कुमार, रवीश कुमार , सुरेश कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह शिक्षक, विकेश कुमार सिंह, मुखिया राजकुमारी देवी, समाज सेवी राम पुकार मंडल, राजेश कुमार सिंह, रत्नेश्वर मंडल,लक्ष्मी पंडित, संजीव कुमार, बम बम ठाकुर, सत्यनारायण सिंह, राम पुकार
सिंह ,शिक्षक सहित अन्य ने बधाई दी
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज सुरेश कुमार सिंह