तीन पंचायतो के जनसंवाद में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को धरातल पर उतारना जरूरी।
प्रखंड के करियन सरकार पंचायत भवन पर शुक्रवार को करियन, रानी परती एवं जाखर धर्मपुर पंचायतो की जनसंवाद आयोजित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मो मुस्तकीम की अध्यक्षता में हुई जनसंवाद।
कार्यक्रम मे अनुमंडल पदाधिकारी एवं बीडीओ हरिओम शरण ने इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों द्वारा संचालित जलकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर वास्तविक स्थिति की समीक्षा करनी है । सीओ प्रिया आर्याणी ने राजस्व विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दिए ।
बीईओ उमेश बैठा ने जैविक खेती कम लागत में अच्छी पैदावार खेती संबंधित जानकारी दिए । खाद आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां ने लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दी जाने वाली अनाज संबंधित जानकारी दी । विद्युत कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस समस्या के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को बिजली समस्या की सुनवाई के लिए कैंम्प का आयोजन किया जाता है । प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी गणेश पंजियार ने स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दिए । मौके पर सीडीपीओ प्रियंका , बीपीआरओ राजू कुमार , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, हेल्थ मैनेजर अनमुल्ला खा , बीपीएम नीतू कुमारी, पशुपालक पदाधिकारी विनोद कुमार , बीसीओ शिव दर्शन पासवान, बीपीआरओ राजू कुमार,स्थानीय मुखिया संजीव कुमार पासवान, विनोद पासवान, रेखा देवी, शंभू बैठा , बबलू कुमार सिंह, भोला पासवान, अजीत झा, भाजपा के अनिल कुमार सिंह संजीव कुमार चौधरी, दुखा मुखिया, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह उपस्थित थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह