S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

पुतिन के प्राइवेट सेना “ग्रुप वैग्नर “ने टैंक को लेकर रोड पर उतर आए है पुतिन के विरोध में ..

Share
रूस के मास्को में पुतिन यानी रूसी सेना के विरोध में वहां की प्राइवेट सेना के” ग्रुप वैग्नर”ने टैंक को लेकर रोड पर उतर आए है और कई जगह पर हमला एवं आधिकारिक जगह हो अपने कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस में तख्तापलट की कोशिश की जा रही है “ग्रुप वैग्नर ” के द्वारा जो की पुतिन का सबसे भरोसेमंद आर्मी का ग्रुप जो की प्राइवेट है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “ग्रुप वैग्नर “के सेना रूस में धीरे धीरे करके प्रवेश करना सुरु कर दिया है जिसमे कई जगह को अपने अंदर में कर लिया एवं “ग्रुप वैग्नर ” के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का कहना है की रूस के सेना यूक्रेन के लड़ाई के समय उनके सेना के कैंप पर मिसाइल हमले किया उसी का बदला के लिए मैं तख्तापलट करूंगा मेरे पास 25000 सेना का ग्रुप है जो मेरे लिए जान देने के लिए तैयार है,

क्या कहा “ग्रुप वैग्नर “के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन रूसी सेना एवं पुतिन के विरोध में

रूस की सेना ने हमारे शिविरों पर मिसाइल हमले किए, जिससे बड़ी संख्या में हमारे लड़ाके, हमारे साथी मारे गए. जो कोई भी प्रतिरोध करेगा, हम उसे खतरा मानेंगे और उसे तुरंत नष्ट कर देंगे. हमें इस समस्या को खत्म करने की जरूरत है. यह कोई सैन्य तख्तापलट नहीं है, बल्कि न्याय का मार्च है.

रूस ने क्रेमलिन के सुरक्षा को लेकर मास्को में टैंक को रोड पर उतारा और अपने सेना को आपको बता दे की क्रेमलिन राष्ट्रपति के आवास को कहा जाता है जो रूस के राजधानी मास्को में स्थित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *