Seema Haider: को वापस जाना पर सकता है, पाकिस्तान
Seema Haider: लगातार फसती जा रही हैं एटीएस के लपेटे में , सीमा के बोलने के तरीके से लेकर एक अधूरे पासपोर्ट तक वह शक के घेरे में घिरती जा रही हैं ,यही भी नहीं एटीएस उसके पास से 4 फोन और दो विडियो कैसेट भी बरामद किया ,
सीमा हैदर अभी सोशल मीडिया में छाई हुई हैं जिधर देखो बस सीमा और सचिन का लव स्टोरी ही चल रहा हैं pubg से पनपे प्यार सीमा को पाकिस्तान से भारत खींच लाई
for more information : Seema Haider : कौन है जो देशभर में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा पर 4 जुलाई को नोएडा में रुबुपुरा थाना में केस दर्ज किया गया था जिसके तहत उससे वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी किया जा रहा हैं ऊपर से सीमा बिना वीजा के नेपाल होकर भारत चली आई साथ में 4 बच्चे को लेकर इसी बात को लेकर उस पर घुसपेठिया का आरोप लगाया जा रहा हैं एटीएस लगातार जांच कर रही सच पता लगाने की कोशिश किया जा रहा हैं