शिवाजी नगर प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी व सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में बनाया मुकाम, श्वेता कुमारी ने बिहार में किया तीसरा स्थान हासिल
(शिवाजी नगर, बिहार) — शिवाजी नगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इनमें भटोरा पंचायत के अखटवाड़ा निवासी मक्केश्वर प्रसाद सिंह की पुत्री श्वेता कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के तहत सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है।
सफल छात्रों की सूची

- डुमरा मोहन से किशन कुमार
- पूरनदाही से मुकेश कुमार
- उसरी से रानी कुमारी
- भटोरा पंचायत से श्वेता कुमारी (विशेष उपलब्धि)
समुदाय ने जताया उत्साह

छात्राओं की इस सफलता पर शिवाजी नगर के गणमान्य लोगों, पब्लिक लाइब्रेरी, डॉ. कलाम फाउंडेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट, और परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। श्वेता कुमारी के दादा रामशरण सिंह, चाचा सिद्धेश्वर प्रसाद, तथा फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों के कठिन परिश्रम, बल्कि शिक्षकों और परिवार के समर्थन का भी परिणाम है।
शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील

डॉ. कलाम फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने युवाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में और अधिक मेहनत करने का आह्वान किया।