S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

SALAAR Teaser : को रीलीज कर दिया गया है जाने प्रभाष अपनी कमबैक कर पायेंगे।

Share

SALAAR Teaser: को आज सुबह यानी गुरुवार 6 जुलाई को hombale आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया मात्र 5 घंटे में ही 20 मिलियन व्यू हो गया ।

प्रभाष के फैन को काफी दिन से इन्तजार था सलार के टीजर का वह दिन आखिरकार आ ही गया उनके फैन आज सुबह से यूट्यूब पर सर्च कर रहे थे की अचानक 5 : 12 सुबह में hombale यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया और देखते ही देखते मिलियन में व्यू बटोर लिया प्रभास का यह फिल्म उनको अपने फैन के दिलों में वापसी करा सकता है

SALAAR Teaser: में क्या दिखाया गया है ।

यही फिल्म साउथ इंडस्ट्री के बहुत फेमस निर्देशक प्रशांत नील के द्वारा बनाया गया है जिन्होंने केजीएफ जैसे फिल्म बनाकर दुनियाभर में नाम बना चुके है इस फिल्म टीजर में kgf जैसे VFX को दिखाया गया है प्रभाष का एक्शन शिन को दिखाया गया जो की लग रहा है कोई बड़ी फिल्म है और एक डायलॉग भी है जो की इंग्लिश में है

Dilouge
Simple English no confusion…
Tiger Chita..tiger.. tiger elephant..very dengerous..but not in Jurassic park

और यह फिल्म पूरे दुनियाभर में रिलीज 5 भाषा में रिलीज़ किया जाएगा एवं रिलीज़ डेट भी जारी कर दिया गया है इसी साल सितंबर में रिलीज होगी जो शारूख खान की फिल्म जवान को टक्कर देगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *