Sunday, January 18, 2026
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

विराट कोहली vs नवीन उल हक़ की लड़ाई।

Share
विराट कोहली vs नवीन उल हक़ , इन दोनों की लड़ाई अभी बहुत सुर्खियां बटोर रही है कल 1 मई को लखनऊ सुपरजाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में मैच खेला गया जिसमें ये दोनो साहब आपस में लड़ाई कर लिया।

*विराट कोहली vs नवीन उल हक़,की लड़ाई का विडियो

विराट कोहली vs नवीन उल हक़ के लड़ाई का विडियो अभी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं, वायरल विडियो के माने तो लखनऊ सुपर जिएंट्स खेल रहे थे 17वे ओवर में हुआ ये क्रीज पर नवीन और अमित मिश्रा खेल रहे थे तभी अचानक से नवीन विराट के पास आया और कुछ बोलकर निकल गया उसके बाद विराट कोहली भी भीड़ गया तब इन दोनो के बीच में अमित मिश्रा और अंपायर आया और विराट कोहली को कुछ बोलकर चले जाने को बोला जाते समय विराट कोहली अपने जूते को छुआ और बार बार पीछे देखते हुए और बोलते हुए चले गए ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैच जीत लिया मैच के बाद फिर ये दोनो आपस में लड़ गए जब विराट कोहली LSG के टिम से हाथ मिला रहा था तभी नवीन उल हक से भी मिलाया उसी समय विराट ने उससे हाथ झटका देकर छुड़ा लिया फिर एक दूसरे को कुछ बोला और बात आगे बढ़ गया ।
विराट कोहली vs गौतम गंभीर, नवीन के बाद विराट कोहली ने गौतम गंभीर से भी बक झक कर लिया उसके बाद केएल राहुल से मैदान में विराट कोहली काफ़ी देर तक बात कर रहे थे तभी बगल से नवीन गुजर रहा था केएल राहुल तभी उससे बुलाया पर नवीन नहीं आया।
मैच के बाद इन तीनो खिलाड़ी पर लगी जुर्माना जिसमें विराट कोहली को 1.7 करोड़ और गौतम गंभीर को 25 लाख एवं नवीन उल हक़ को 1.79 लाख रुपए भरना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *