आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील

Share
आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील

शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर बुधवार को हथौड़ी प्रभारी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को आपसी सोहार्द व भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने की अपील की कहा की होली में अक्सर यहां देखने को मिलता है कि कुछ लोग शराब पीकर अनावश्यक रूप से दूसरे को रंग गुलाल लगाने के लिए आतुर हो जाते हैं जिसके बाद झड़प की स्थिति भी उत्पन्न हो जाता है लोगों को जबरन रंग नहीं डालें जो रंग लगाने के इच्छुक हो उसके साथ ही होली मनाएं कहा कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है इसलिए जो भी लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते पकड़े जाएंगे उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी बता दें कि होली में डीजे व अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध रहेगा कहा कि जगह जगह पुलिस बाल की तैनाती की जाएगी ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पासवान, एसआई रमेश कुमार, चौकीदार मिथिलेश कुमार पासवान, अमृत प्रसाद, मनोज कुमार, रामजतन, मथुरापुर पूर्व मुखिया राजेश कुमार पासवान, रहटौली मुखिया प्रेम कुमार साहनी, सरपंच रविंद्र चौधरी, सहित पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग रहे मौजूद

 शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment