उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का करीयन में दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

Share

 

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का करीयन में दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का करीयन में दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय करियन से पहली बार दशवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान गाँव के समाजसेवी के द्वारा बनाये गये उदयन शिक्षा समिति के द्वारा दिया गया। समिति के संयोजक पुर्व पुलिस महानिरीक्षक श्री जीतेंद्र मिश्र ने बताया कि यह समिति अपने आरंभिक समय से ही गाँव के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने उदयनाचार्य के समान गाँव और अपना नाम रौशन करने हेतु मन लगा कर पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर पाग चादर और माला से विद्यालय प्रधान श्री प्रदीप पासवान ने श्री मिश्र को सम्मानित किया एवं विद्यालय के शिक्षक एवं मैथिली भाषा से साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार -2021 प्राप्त कवि अमित मिश्र को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से सफल छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और लेखन सामग्री से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नौवीं काक्षा के छात्र शालीन को भी सम्मानित किया गया जो बिहार दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पटना में अपनी प्रस्तुति दिये थे।

मौके पर पवन कुमार झा, अनिल झा, शिवकुमार पंकज, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, शांतारानी, रामसेवक ठाकुर, रामशंकर राय, विरेंद्र कुमार सिंह, तौसीफ आलम, कृष्णा कुमारी, सिन्धु, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे 

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment