जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का जांच
शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के जांच के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने की सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर जांच के क्रम में प्रखंड के तालाब में बने सीढ़ी का जांच करके मौके पर उपस्थित कर्मी से कहा कि जल आने का नाला कहां है फिर दिखाया गया उसके बाद हॉस्पिटल में पहुंचकर रेस्ट उपस्थिति पंजी पेशेंट पणजी एवं पेशेंट को देखे साथ ही एडमिट होने वाले पेशेंट को भोजन के विषय में पेशेंट से पूछा उसके बाद वहां से डुमरा मोहन पैक्स गोदाम पर पहुंचा वहां पहुंचकर धान अधिप्राप्ति की पंजी एवं कितने रैयत और कितने गैर रैयत किसानों से धान लिया गया उसकी पणजी देखने के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय परवाना पहुंचकर मुखिया जी के द्वारा बनाया जा रहा बूंदी वालों को भी देखें जर्जर स्कूल के भवन को देखकर साथ ही जाति आधारित गणना के ऊपर में चर्चा की मकानों की गणना की जा चुकी है उस मकान को भी देखें, उसके बाद पीडीएस की दुकान पर गया गनौली वहां पर जांच में संतुष्टि पाया मौके पर ब्रह्मदेव मंडल राजेश कुमार एवं अन्य ग्रामीणमौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण सीओ प्रिया आर्यानी पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह बीसीओ यशवर्धन कुमार मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष सुमन जी कुमार चौधरी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव राजाराम पासवान हीरालाल सा पर्यवेक्षक विजय कुमार एवं अन्य शिक्षक गण उसके वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी मुखिया का बैठक बुलाई बैठक में विभिन्न योजनाओं को पूर्ण करने एवं कई योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया इनमें मुखिया नटवर कुमार राय रेखा देवी संजीव कुमार पासवान विनोद पासवान अशर्फी सहनी दुखा मुखिया
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह