ट्विटर ने बदल दिया अपना logo
आपको बता दे की सोमवार को आधी रात को ट्वीटर पर ब्लू चिड़िया के जगह doge का logo दिखने लगा था हालांकि अभी हटा दिया गया है आपको बता दे की एलोन मस्क को doge coin का बहुत बड़ा सपोर्टर बताया जा रहा है कुछ दिन पहले ही एलोन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने डॉग को अपने ceo के चेयर पर बैठाया था ये पोस्ट जब शेयर किया था उसी समय पता चल गया था की एलोन मस्क कुछ लाने वाला है या कुछ बड़ा बदलाव करने वाला है सोमवार को आधी रात में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें डॉग कार के ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ हैं और ट्रैफिक पुलिस लाइसेंस चेक करते हुए उसके सामने में खड़ा है और id कार्ड में ब्लू चिड़िया का फोटो दिख रहा है