प्रखंड के मध्य विद्यालय में चल रहा दक्ष तीन दिवसीय खेल कूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले को पुरस्कृत किया गया

Share
प्रखंड के मध्य विद्यालय में चल रहा दक्ष तीन दिवसीय खेल कूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले को पुरस्कृत किया गया

प्रखंड के मध्य विद्यालय में चल रहा दक्ष तीन दिवसीय खेल कूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले को पुरस्कृत किया गया

प्रखंड के मध्य विद्यालय में चल रहा दक्ष तीन दिवसीय खेल कूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले को पुरस्कृत किया गया

प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में तीन दिवसीय दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छत्राओं को मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया जिसमे अंडर 14 एक 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सूर्य मोहन कुमार मध्य विद्यालय दहियार प्रथम, केशव कुमार बहादुरपुर द्वितीय,  नवीन कुमार लक्ष्मीनिया तृतीय, बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी धर्मपुर प्रथम,  श्वेता कुमारी बाघोपुर द्वितीय, पुष्पांजलि कुमारी बुनियादपुर तृतीय,  200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राजू कुमार बाघोपुर प्रथम,  रंजीत कुमार धरमपुर द्वितीय,  अभिषेक कुमार सरहिला तृतीय, बालिका वर्ग में स्नेहा कुमारी रामभद्रपुर प्रथम, रूपा कुमारी धर्मपुर द्वितीय, करीना कुमारी रामौल तृतीय,  400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में गुलशन कुमार रानी परती प्रथम,  सुमित कुमार बाघोपुर द्वितीय,  शिव कुमार लक्ष्मीनिया तृतीय, 400 मीटर बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी रामभद्रपुर प्रथम, अंशु कुमारी रानी परती द्वितीय, फुल कुमारी सरहिला तृतीय, 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नीतीश कुमार बाघोपुर प्रथम, राहुल कुमार रानी परती द्वितीय, शिवम कुमार मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया तृतीय, 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में राधा कुमारी परवाना प्रथम, मधुबाला कुमारी रामभद्रपुर द्वितीय, संगीता कुमारी नंदे नगर तृतीय,  ऊंची कूद बालक वर्ग में रोहित कुमार शिवाजीनगर प्रथम,  अनिल कुमार परवाना तृतीय, किशन कुमार लक्ष्मीनिया तृतीय,  ऊंची कूद बालिका वर्ग मे  लक्ष्मी कुमारी बुनियादपुर प्रथम, अंशु कुमारी बंडिहा द्वितीय, गुंजन कुमारी रानी परती तृतीय, लम्बी कुद बालक वर्ग मे अंकुश कुमार बाधोपुर प्रथम, मुन्ना कुमार रमौल द्वितीय, अभिषेक कुमार सरहिला तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी धर्मपुर प्रथम, करीना कुमारी रामोल द्वितीय, शाति कुमारी सरहिला तृतीय, शॉट पुट में बालक वर्ग में शिवम कुमार धरमपुर प्रथम, अविनाश कुमार बाघोपुर दुतीय, शिव कुमार बंडिहा तृतीय, डिस्कस थ्रो गौतम कुमार रानी परती प्रथम, सचिन कुमार परबन्ना  द्वितीय, अभिनव कुमार तृतीय,  बालिका वर्ग में सपना कुमारी धरमपुर प्रथम, प्रियंका कुमारी शिवाजीनगर द्वितीय, चंदा कुमारी शिवाजीनगर तृतीय, सतरंज बालक वर्ग में कृष्ण कुमार बंडिहा प्रथम, पंकज कुमार कटघारा दुतीय, शतरंज बालिका वर्ग में प्रज्ञा कुमारी धर्मपुर प्रथम, बैडमिंटन में बालक वर्ग में आयुष कुमार मिश्र बालीपुर प्रथम, नवनीत कुमार धर्मपुर द्वितीय, बैडमिंटन में बालिका वर्ग में अहिल्या कुमारी सरहिला प्रथम, राजनंदिनी कुमारी बाघोपुर द्वितीय स्थान प्राप्त की है। अंडर 17 बालक वर्ग एक 100 मीटर दौड़ में अमितेश कुमार परबन्ना प्रथम, मोहम्मद जुबेर बल्लीपुर द्वितीय, प्रिंस कुमार शिवाजी नगर तृतीय, बालिका वर्ग 1सौ मीटर दौड़ में निक्की कुमारी शिवाजीनगर प्रथम, रिचा कुमारी बल्लीपुर द्वितीय, नीतू कुमारी कुमारी शिवाजी नगर तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अमित कुमार बल्लीपुर प्रथम,  प्रेम कुमार शिवाजी नगर द्वितीय, चंदन कुमार रमन तृतीय, 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में निशा कुमारी बल्लीपुर प्रथम, रूपा कुमारी सरहिला द्वितीय, गीता कुमारी मध्य  भाटौरा तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में दिलखुश कुमार बल्लीपुर प्रखंड प्रथम, अरविंद कुमार बल्लीपुर द्वितीय, अभिमन्यु कुमार सरहिला तृतीय, 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में पूनम कुमारी सरहिला प्रथम, लक्ष्मी कुमारी शिवाजीनगर द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार बल्लीपुर प्रथम,  मोहम्मद आजाद बल्लीपुर द्वितीय, सचिन कुमार शिवाजीनगर तृतीय, 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सावित्री कुमारी प्रथम, ऊंची कूद बालक वर्ग में दिलखुश कुमार बल्लीपुर प्रथम, राहुल कुमार शिवाजीनगर द्वितीय, सत्यम कुमार रहियार दक्षिण तृतीय, ऊंची कूद बालिका वर्ग में अंकिता कुमारी शिवाजीनगर प्रथम, पायल कुमारी बुनियादपुर दुतीय, गुंजा कुमारी बुनियादपुर तृतीय , लंबी कूद बालक वर्ग में मोहम्मद जुबेर बल्लीपुर प्रथम, अभिमन्यु कुमार सरहिला  द्वितीय, नीरज कुमार शिवाजीनगर तृतीय लंबी कूद नेहा कुमारी परशुराम प्रथम रागिनी कुमारी शिवाजी नगर द्वितीय प्रियंका कुमारी सरहिला तृतीय शॉट पुट मोहम्मद जुबेर बालीपुर प्रथम, प्रेम कुमार शिवाजीनगर द्वितीय, चंद्रशेखर कुमार शिवाजीनगर द्वितीय, प्रिंस कुमार बल्लीपुर तृतीय शॉट पुट बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी बलीपुर प्रथम मनीषा कुमारी शिवाजीनगर द्वितीय चांदनी कुमारी रमौल तृतीय डिस्कस थ्रो में प्रिंस कुमार बल्लीपुर प्रथम, विशाल कुमार सरहिला द्वितीय, हरिओम कुमार बंडिहा तृतीय  डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में सपना कुमारी प्रथम शिवाजीनगर, मनीषा कुमारी शिवाजीनगर द्वितीय, सरस्वती भारती शिवाजीनगर तृतीय, पंद्रह सौ मीटर दौड़ में दिलखुश कुमार बल्लीपुर प्रथम, सत्यम कुमार लक्ष्मीनिया द्वितीय, 3000 मीटर दौड़ में ललित पंडित रहियार दक्षिण प्रथम , विपिन कुमार रहियार दक्षिण द्वितीय,  शतरंज में राहुल कुमार शिवाजीनगर प्रथम, नीरज कुमार शर्मा शिवाजीनगर द्वितीय, बैडमिंटन में प्रेम कुमार प्रथम शिवाजीनगर, प्रिंस कुमार बुनियादपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में बैडमिंटन में प्रियंका कुमारी सर हिला प्रथम, रुचि कुमारी शिवाजी नगर द्वितीय स्थान प्राप्त की है। क्रिकेट में शानदार 17 वर्ग में 11 शिवाजीनगर विजेता कबड्डी में अंडर-17 विजेता बालिका वर्ग में प्लस टू माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर खो-खो अंडर-17 में बालक वर्ग विजेता जीएसटी हाई स्कूल बालीपुर और बालिका वर्ग में विजेता जीएसडी हाई स्कूल बल्लीपुर। मौके पर  प्रखंड प्रमुख गोविंद कुमार, बीडियो हरि ओम शरण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, सत्यनारायण आर्य, मुखिया प्रतिनिधी संतोष कुमार सिंह,  योगाचार्य डॉ रामाकांत सिंह, अकाउंटेंट प्रभात कुमार, अभिषेक झा, पूर्व प्रधानाध्यापक राज नारायण सिंह, प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद सिह, डा बीरेन्द्र झा, पूर्व समन्वयक विकेश कुमार सिंह, पारसनाथ महाराज, प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार राय, नंद किशोर यादव, रामाशीष सहनी, राम मिलन सहनी, प्रमोद पासवान, मनोज कुमार सहनी,राजकुमार मुखिया, मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, राजकुमार राय, पूर्व समन्वयक शशि कुमार, हीरालाल साह, कमल देव पासवान, पूनम सिन्हा, रामनाथ पंडित, उमेश राय, रामनाथ राय, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, सोनेलाल दास, संतोष राज सहित अन्य चयनित शिक्षकों ने भाग लिया। राजेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, चंचल किशोर, मुन्ना कुमार, सहित अन्य चयनित छात्र छात्राओ एव शिक्षको ने भाग  लिया। साथ ही शिवाजीनगर प्रखंड एकादश एवं शिक्षा विभाग एकादश के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment