प्रखंड में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन पर ,30 राज् मिस्त्रियों को4900 का सौंपा चेक

Share

 

प्रखंड में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन पर ,30 राज् मिस्त्रियों को4900 का सौंपा चेक

प्रखंड में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन पर ,30 राज् मिस्त्रियों को4900 का सौंपा चेक

प्रखंड में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन पर ,30 राज् मिस्त्रियों को4900 का सौंपा चेक

शिवाजीनगर प्रखंड के मनरेगा सभागार में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रखंड के राजमिस्त्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण के सातवें दिन कम लागत में मकान तैयार करने का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। राजमिस्त्रओ को ट्रेनिंग में भूकंप रोधी मकान व कम लागत में घर कैसे बने इस संबंध में जिला से आए हुए प्रशिक्षु ने शिवाजीनगर प्रखंड के राज  मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया। 30 राजमिस्त्री को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया गया। समापन के दौरान सभी 30 राज मिस्त्रियों को अधिकारी के द्वारा 4900 सौ का चेक प्रदान किया गया और राजमिस्त्री से जुड़े हुए सभी सामान उपलब्ध कराया गया। जो अब गांव में जाकर भूकंप रोधी मकान बनाएंगे और लोगों को कम लागत में अच्छी मकान बनाने के लिए प्रेरित करेंगे । प्रशिक्षण से राजमिस्त्री एक परिपक्व मिस्त्री बनेंगे इससे गांव में बनने वाले मकान की लागत भी कम होगी। प्रशिक्षक ने बताया की गांव गांव में भुकंप रोधी घर बनाने की जरुरत है।  लोगों को नई घर भुकंप रोधी बनाना चाहिए । इसी को लेकर 30 राजमिस्त्रियों को तकनीकी जानकारी देकर ट्रेड किया जा रहा है। बताया गया की ईट को कम से कम 4से6 घंटे तक पानी में भिगोकर ही ईंट की जोराई करनी चाहिए। इससे मसाला का रस ईट नहीं सोखता है और मकान की मजबूती बरकार रहता है।

मौके पर बीडीओ हरि ओम शरण, सीओ अरुण सक्सेना, राजस्व अधिकारी प्रिया आयणी ,प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया नटवर कुमार राय, अनीता देवी, विभा देवी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, पंचायत समिति देवेंद्र कुमार चौधरी, शंभू बैठा, फूलों देवी,बैजनाथ साहनी, गुंजन सिंह, कपिल देव झा ,विनोद कुमारआदि रहे मैजूद 

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment