शिवाजीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में प्रखंड स्तर पर सजग प्रहरी के तौर पर काम करना तथा बाल संरक्षण सेवाओं का अनुसरण करना देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत वाले बच्चे एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बच्चे की श्रेणी में आने वाले बच्चों की स्थिति पर आकलन रिपोर्ट तैयार करना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बच्चों के खिलाफ भेदभाव दूर करना,व्यवहार, हिंसा, दमन के मामलों की एक निश्चित समयावधि में जांच करना आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी, सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ,पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ,समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह,सहित अन्य उपस्थित थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर न्यूज सुरेश कुमार सिंह