बिजली के करंट लगने से युवक की मौत मचा कोहराम
प्रखंड क्षेत्र के रहियार उत्तर पंचायत अंतर्गत कोची गांव मैं बिजली के करंट के चपेट में आने से बिलट राम की 20 वर्षीय पुत्र विकास राम की मौत हो गई ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव को रखकर बिजली विभाग से मुआवजे की मांग किया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम भीषण आंधी तूफान के कारण कोची डीह के नजदीक 11 हजार बोल्ट का तार टूट कर गिर गया जिस कारण खलिहान में रखे गेहूं के बुझा में आग लग गयी आग की लपट को उठते देख युवक विकास राम ने अपनी जलती हुई गेहूं मे लगी आग को बुझाने के लिए जा रहा था उसी क्रम में वह युवक 11 हजार बोल्ट तार के चपेट में आ गया और उसे बिजली की जबरदस्त झटका लगी जिस कारण युवक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी। बिजली करंट की झटका ऐसी थी कि युवक का दोनों पैर जल गया और उसके हाथ में भी बिजली तार सटने से जल गया। ग्रामीणों ने मृतक की शव को रख कर शनिवार की सुबह से ही मुआवजा राशि की मांग कर उच्च पदाधिकारियों की आने की मांग किया जिसकी सूचना मिलने पर शिवाजीनगर ओपी के एस आई मुकेश कुमार ने स दलबल घटनास्थल पर पहुंचकर कर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाया बुझाया और मौके पर बिजली विभाग के जेई जितेंद्र कुमार को बुलाकर उन्हें मृतक के आश्रित परिवारों को मुआवजा राशि दिए जाने की आश्वासन पर उक्त युवक की लाश को पोस्टमार्टम में समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। मौके पर मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह सरपंच ममता देवी पंचायत समिति सदस्य पति चंद्रदेव राम समाजसेवी गंगाराम चौधरी अनिल कुमार सिंह संजय कुमार सहनी लालू मंडल पूर्व मुखिया उदन सहनी सहित अन्य ग्रामीणो ने पीडित परिवार को ढाढस बंधाया।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह