भूकंप रोधी मकान बनाने की सात दिवसीय प्रशिक्षण 30 राजमिस्त्री को

Share

 

भूकंप रोधी मकान बनाने की सात दिवसीय प्रशिक्षण 30 राजमिस्त्री को

शिवाजीनगर प्रखंड सभागार में

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रखंड के राजमिस्त्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण में कम लागत में मकान तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। राज स्त्रियों को ट्रेनिंग में भूकंप रोधी मकान व कम लागत में घर कैसे बने इस संबंध में जिला से आए हुए प्रशिक्षु ने शिवाजीनगर प्रखंड के राज स्त्रियों को प्रशिक्षण दिया। तकनीकी प्रशिक्षण से राजमिस्त्री एक परिपक्व मिस्त्री बनेंगे इससे गांव में बनने वाले मकान की लागत भी कम होगी। और भुकंप रोधी भी होगी । प्रशिक्षण के बाद राजमिस्त्री आम लोगों के बिच इसकी जानकारी देकर भुकंपरोधी मकान बनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। प्रशिक्षक ने बताया की गांव गांव में भुकंप रोधी घर बनाने की जरुरत है। लोगों को नई घर भुकंप रोधी बनाना चाहिए । इसी को लेकर राजमिस्त्रियों को तकनीकी जानकारी देकर ट्रेड किया जा रहा है। बताया गया की ईट को कम से कम 4से6 घंटे तक पानी में भिगोकर ही ईंट की जोराई करनी चाहिए इससे मसाला का रस ईट नहीं सोखता है और मकान की मजबूती बरकार रहता है। मौके पर राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी,अंचला अधिकारी अरुण सक्सेना , अंचल नाजिर आशुतोष कुमार,सहित राजमिस्त्री व प्रशिक्षक मौजूद थे।

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment