S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

रमोल गांव में वार्ड नंबर 8 में भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। पीएचसी शिवाजीनगर का नया भवन का

Share

 

रमोल गांव में वार्ड नंबर 8 में भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। पीएचसी शिवाजीनगर का नया भवन का

रमोल गांव में वार्ड नंबर 8 में भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। पीएचसी शिवाजीनगर का नया भवन का
रमोल गांव में वार्ड नंबर 8 में भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। पीएचसी शिवाजीनगर का नया भवन का

शिवाजीनगर समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी शिवाजीनगर का नया भवन पंचायत रजौर रामभद्रपुर वार्ड आठ रमौल गावँ में साढ़े सात करोड़ लागत से निर्माण होने वास्ते स्थानीय विधायक बीरेंद्र कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण मुख्य अतिथि मुखिया संघ अध्यक्ष सह जिला महासचिव रामचन्द्र सिंह के हाथों संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया गयाहुए आचार्य सरोज चौधरी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया।

शिवाजीनगर पीएचसी प्रभारी गणेश पंजियार उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताए कि यह नया भवन इक्यावन डिसमल जमीन में निर्माण किया जाएगा ।यहाँ साठ बेड एवं मौलिक जांच के साथ वेहतर इलाज की व्यबस्था रहेगी ।प्रखंड के मरीजों को सही इलाज मिल सकेगा।जेडीएम कन्ट्रक्सन के मालिक चक्रधर चौधरी उम्दा भवन का निर्माण नियत समय मे करेंगे।उपस्थित लोगों को विधायक बीरेंद्र कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।सभा की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया वही मंच संचालन स्थानीय मुखिया व मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया जिला महासचिव रामचन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि ,माननीय विधायक बीरेंद्र कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार,शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष कमल राम , मुखिया संघ अध्यक्ष सह जिला सचिव रामचन्द्र सिंह ,पीएचसी प्रभारी गणेश पँजियार ,चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार कुँवर , डॉक्टर रामनरेश शर्मा डॉ विनोद कुमार पीएचसी प्रवन्धक राकेश रंजन, मनरेगा पीओ रजनीश कुमार ,मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह ,मुखिया विभा कुमारी एवं मुन्नी कुमारी ,मुखिया संजीव कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि राम पुकार सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार उर्फ युवराज,,मुखिया अनिता कुमारी, मुखिया नटवर राय, यजमान अंशु चौधरी विद्वान पंडित आचार्य सरोज चौधरी पंडित दीपक कुमार सम्बेदक अमरेंद्र कुमार प्रखंड के सभी दलों के अध्यक्ष गणमान्य जनप्रतिनिधि व काफी तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे है।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *