रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर हथौडी़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हथौड़ी पुलिस ने मंगलवार देर शाम फ्लैग मार्च निकाला। हथौडी़ थाना से लेकर मधुरापुर धरमपुर रहटौली भतही बल्लीपुर बंधार फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने बाजार के अलावा विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च के माध्यम से रामनवमी चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया गया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि पर्व के दौरान अगर कोई समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना थाना को दें। वहीं किसी के नशा सेवन करने एवं शराब की बिक्री करने वालों के संबंध में भी गुप्त सूचना देने की अपील लोगों से की मौके पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, एसआई राजेंद्र कुमार ,प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार, प्रशिक्षु एसआई शबाना आजमी, चौकीदार मिथिलेश समेत अन्य पुलिस बल शामिल
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह