राम नवमी क्यू मनाया जाता हैं

Share

नवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ था इसीलिए श्री रामनवमी कहा जाता है भारतवर्ष के अयोध्या नगरी में चैत मास की शुक्ल पक्ष नवमी के दिन अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लिए थे इसी दिन से रामनवमी मनाया जाता है भगवान विष्णु स्वर्ण त्रेता युग में राम के रूप में अवतार लिए थे वे शुरू से ही अनुशासित आदेश पालक मर्यादित थे उन्होंने माता केकई के कहने पर विपरीत परिस्थिति में भी मुस्कुराते हुए राजमहल से वानप्रस्थ की जिंदगी जिए जहां पर उन्होंने अनेक प्रकार के संघर्षों का सामना करते हुए आदर्श एवं मर्यादा को नहीं त्यागा ,निश्चचर रावण दुराचारी‌ को नाश करके लंका पर विजय प्राप्त किए वैसे तो उनके जन्मदिन पर पूरे भारतवर्ष में कलश स्थापित कर रामनवमी मनाया जाता है लेकिन खासकर अयोध्या नगरी में जहां इनका जन्मस्थली भी है वहां साफ-सफाई घर की सजावट एवं मेले का आयोजन होता रहा है देश-विदेश के श्रद्धालु आकर भगवान राम के जन्म स्थली में अपने आप को धन्य हो जाता है भगवान राम ने मानव के जीवन पर अनेक छाप छोरे हैं जैसे आदर्श मर्यादित धैर्यता सहनशीलता का जीवन प्रस्तुत किए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते हैं भगवान राम के साथ मां जानकी एवं लक्ष्मण जी भी वन को गए थे उन्होंने भी 14 वर्षों तक वनवासी जीवन जी है इसलिए रामनवमी के दिन मां जानकी प्रभु श्री राम एवं लक्ष्मण जी का भी पूजन होता है

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment