हथौड़ी थाना एवं शिवाजीनगर ओपी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
शिवाजीनगर प्रखंड के हथौड़ी थाना परिसर और शिवाजीनगर ओपी परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम पर में शांति और सद्भाव भाई चारे के साथ मोहर्रम मनाने की अपील की गई । हुड़दंग करने वाले और असामाजिक तत्व पर नजर बनाए रखने को लेकर प्रशासन ने बनाई रणनीति और शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम मनाने पर चर्चा हुई। मौके पर थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, ओपी अध्यक्ष कमल राम,एएसआई रमेश कुमार प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया अनीता देवी, नटवर कुमार राय, प्रेम कुमार साहनी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, समिति सदस्य सरोज कुमार, अवधेश शर्मा, पूर्व मुखिया राजेश कुमार, मोहम्मद आजम, अलाउद्दीन, मोहम्मद बच्ची, मोहम्मद आजाद, आदि मौजूद।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह