S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

होंडा एसपी 125 कप का फाइनल विजेता बना जगदर इलेवन बेगूसराय।

Share

  • होंडा एसपी 125 कप का फाइनल विजेता बना जगदर इलेवन बेगूसराय।
  • होंडा एसपी 125 कप का फाइनल विजेता बना जगदर इलेवन बेगूसराय।

प्रखंड अंतर्गत इंटर प्लस डिग्री कॉलेज मैदान शिवाजीनगर में राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति होंडा एसपी 125 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। फाइनल मुकाबला जगदर 11 बेगूसराय एवं वारिसनगर 11 समस्तीपुर के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला मैच का बीडीओ आलोक कुमार सिंह ,समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ,पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, शिक्षक राज नारायण ,नीतीश कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि बबलू सिंह, समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज, मुखिया संघ अध्यक्ष सह रामचंद्र सिंह, गुंजन सिंह, संतोष कुमार बबली ,ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला में टॉस जीतकर वारिसनगर 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गमा कर 146 रन बनाई। जवाब में उतरी जगदर इलेवन बेगूसराय की टीम ने 11.5 ओवर में पांच विकेट गमा कर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह फाइनल मुकाबले के विजेता टीम जगदर को साइन एसपी 125 सीसी बाइक के साथ 35 हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया। वही उपविजेता टीम को 48 इंच की एलइडी टीवी देकर सम्मानित किया गया। इस महा मुकाबला मैच में जगदर इलेवन बेगूसराय टीम के कप्तान गुड्डू को मैन ऑफ द मैच के रूप में नवाजा गया वही रासबिहारी को मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट ऑफ बल्लेबाज के रूप में मेडल देकर सम्मानित किया गया।

  • होंडा एसपी 125 कप का फाइनल विजेता बना जगदर इलेवन बेगूसराय।
  • होंडा एसपी 125 कप का फाइनल विजेता बना जगदर इलेवन बेगूसराय।

इस मैच का लाइव प्रसारण किया गया।कई प्रकार के प्रायोजक के द्वारा बेस्ट बल्लेबाज को प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इस मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका सतीश आनंद चौधरी एवं मुन्ना जी के द्वारा हिंदी एवं इंग्लिश में कमेंट्री किया गया। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की हजारों की संख्या में भी जुटी हुई थी। प्रत्येक साल के भांति इस साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।मौके पर आयोजक गुंजन सिंह, मृत्युंजय कुमार, विभाष कुमार, सतीश कुमार, नवीन सिंह, दिनेश कुमार गोलू, राकेश कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार बबली, विवेक कुमार, मुन्ना कुमार, राज नारायण सिंह, अमित कुमार, ललन कुमार, मदन कुमार रवीश कुमार शामिल थे, वही मैच प्रारंभ होने से पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं अन्य सदस्य गन पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद सिंह के आदमकांड प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद खेल के मैदान में फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद ,बैटिंग भी किया, पहले बोल नो बोल हो गया,दूसरे बॉल पर चौका लगाने के साथ ही मैदान से हटे ,और खेल प्रारंभ हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *