दरभंगा समस्तीपुर बम पूजा कमेटी के द्वारा बहेड़ी के सिरसिया ग्राम में बम पूजा का हुआ आयोजन
दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड, पंचायत बहेड़ी पूर्वी के सिरसिया ग्राम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरभंगा समस्तीपुर बम पूजा कमेटी के द्वारा आयोजित बम पूजा का आयोजन सिरसिया ग्राम में किया गया, मिट्टी के सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन के बाद जलाभिषेक किया गया पूरे गांव एवं आसपास हर हर महादेव से गूंजान मय होता रहा, भक्ति मय वातावरण बना रहा ।
लगभग दरभंगा समस्तीपुर के मिलाकर 52 गांव का कमेटी बना हुआ है इस कमेटी के ही तहत 2024 का पूजा ,सिरसिया ग्राम में हुआ 1 साल पहले से ही इस पूजा का पूजन पाठ एवं गांव में चंदा इकट्ठा शुरू हो जाता है, इस पूजा की भव्यता इतना है की मेला का रूप ले लिया है ।
![दरभंगा समस्तीपुर बम पूजा कमेटी के द्वारा बहेड़ी के सिरसिया ग्राम में बम पूजा का हुआ आयोजन दरभंगा समस्तीपुर बम पूजा कमेटी के द्वारा बहेड़ी के सिरसिया ग्राम में बम पूजा का हुआ आयोजन](https://snews85.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-30-at-8.43.25-PM-1024x459.jpeg)
जिनमें अनेक प्रकार की मनोरंजन के साधनाएं गीत कीर्तन भजन अनेक प्रकार की दुकान लगाई जाती हैं साथ ही भागवत कथा भी होता है इस पूजा पर लगभग 30 लाख से ज्यादा खर्चा होता है ,20 से 25 हजार लोगों के लिए खीर का भी व्यवस्था की जाती है इस बार प्रसाद के रूप में जो सामग्री खर्च हुआ है वह इस प्रकार है 15000 लीटर दूध, 142 मंन चावल, 70 क्विंटल लड्डू, 70 क्विंटल सूजी का प्रसाद ,65 क्विंटल चीनी, 2 क्विंटल काजू ,1 क्विंटल नारियल, 1क्विंटल किशमिश ,95 टीना रिफाइंड 1 क्विंटल घी एवं इत्यादि सामग्री
इस पूजा का मेंन खंजाची बम महेंद्र बम, राजेश्वर बम ,विकल बम, मुन्ना बम, राम लखन बम, राम चरित्र बम, दयानंद बम, सुभाष बम, डॉ गोविंद बम ,बसंत बम , नथुनी बम, अजीत बम ,रंजीत बम, संतोष बम, बलराम बम ,रामविलास बम, बुटन बम, राजेश बम, अनुरोध बम, राम सुखित बम, शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत आठ गांव का बम पूजा दहियार रन्ना पंचायत के बोरे गांव में आयोजित किया गया यहां पर भी सवा लाख मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन एवं जलाभिषेक किया गया 52 गांव का बम पूजा कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि अगले साल बम पूजा बहेड़ी प्रखंड के दैनिखोन गांव में आयोजित किया जाएगा
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह