S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharEducation

Bihar Teacher exam : को लेकर परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म पर सोते नजर आए

Share

Bihar Teacher exam BPSC : को लेकर पूरा बिहार में होटल ,धर्मशाला फूल परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म पर सोते नजर आए साथ ही पटना जंक्शन पर पैर रखने तक का जगह नहीं।

BPSC के द्वारा ली जा रही बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य भर में रेल्वे स्टेशन पर की फोटो वीडियो वायरल हो रही है जिसमे बीते हुए कल 24 अगस्त को Bihar Teacher exam शुरू हुआ जिसको लेकर पटना जंक्शन पर पैर रखने तक का जगह नहीं था और राज्य भर में सभी स्टेशन पर परीक्षार्थी सोते हुए नजर आए सेंटर के आस पास के सभी होटल और धर्मशाला फूल।है ।

Bihar Teacher exam BPSC: 24 अगस्त से 26 अगस्त तक होना है जिसमे 24 अगस्त को परीक्षा तो हो गया पर अभियार्थी का कहना है बहुत हार्ड प्रश्न पूछे गए थे और सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जा रहे है बीपीएससी परीक्षा 2 पाली में ली जा रही है जिसमे पहले पारी में लड़को का एवं दूसरी पाली में लड़किया की परीक्षा हो रही है ।

Also Read : Chandrayaan-3 : सफलतापूर्वक चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करके इतिहास रच दिया ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *