IND vs WI : पहले वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की

Share

IND vs WI 1st ODI : मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया भारत पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन का लक्ष्य दिया ।

IND vs WI : के पहले ODI मैच बारबाडोस में आज 27 जुलाई गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम के 6 बजे से खेला गया जिसमें भारत पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया बेस्टेंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 114 रन ही बना पाया वहीं भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया ।

इंडिया 118/5 (22.5)

वेस्टइंडीज 114/10 (23)

IND vs WI : में भारतीय टीम के तरफ से ईशान किशन सर्वाधिक रन बनाए उन्होंने 46 बॉल पर 52 रन बनाए जिसमे 7 चौके एवं 1 छक्के लगाए वही सूर्यकुमार यादव ने भी 25 बॉल पर 19 रन बनाए जिसमे उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के लगाए बात रही बॉलिंग की तो कुलदीप यादव 3 ओवर में 2 मेडन ओवर करके मात्र 6 रन दिए और 4 विकेट चटकाए ।

रही बात वेस्टइंडीज की तो उनका कप्तान साई हॉप सर्वाधिक रन बनाए 45 बॉल पर 43 रन बनाए जिसमे उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के लगाए वही एलिक अथेनाजे 18 बॉल 22 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 1 छक्के लगाए बॉलिंग में गुडाकेश मोटी ने 6.5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment