प्रखंड के डॉक्टर कलाम फाउंडेशन एंड रूलर डेवलपमेंट संस्था के बैनर तले पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजीनगर में मिसाइल मैन डॉक्टर कलाम के तैल चित्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी पूर्व बी आर पी बालमुकुंद सिंह एवं छात्र-छात्राएं मिलकर माल्यार्पण करने के बाद पुष्प अर्पित किए!
वहीं संस्था के संस्थापक डीसीएलआर ललित कुमार सिंह अपने निवास स्थान पर तैल चित्र लगाकर पुष्प अर्पित किए साथ ही बच्चों से जानकारी साझा किए की डॉ कलाम हमारे लिए आपके लिए आदर्श स्थापित करके गए ।जिन्होंने अपने शिक्षा के प्राप्ति के लिए गरीबी को कभी कोसा नहीं आरे नहीं आने नहीं दिया, हर परिस्थितियों का सामना करते हुए देश का वैज्ञानिक बना ,उन्होंने मिसाइल बनाए थे उसका परीक्षण किया था, बाद में राष्ट्रपति बनाया गया ।
Also Read : IND vs WI : पहले वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की
यह सभी कारनामे शिक्षा के बल पर हुआ है, इसलिए आप सभी बच्चे बच्चियां शिक्षा पर जोर दीजिए पढ़ाई में अपनी आर्थिक कमजोरी किसी को ना गिनाए चाहे पिता हो या समाज तभी आप आगे बढ़ सकते हैं यह कारनामा डॉक्टर कलाम साहब ने करके दिखाया था
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह