Manipur viral video: एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है ,मणिपुर में 2 महिला को। निर्वस्त्र करेक घसीटा जा रहा है।
Manipur Viral video: को लेकर एक बार फिर से हालात बेकाबू होते जा रहा है यह शर्मसार कर देने वाली वीडियो है जिसमे मणिपुर के एक समुदाय के दो महिला को निर्वस्त्र करके सड़क पर भीड़ के द्वारा घसीटा जा रहा है बताया जा रहा है यह वीडियो 4 मई का है ।
Manipur update: एक बार फिर शर्मशार करने वाला विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो की मणिपुर का है इस वीडियो में एक समुदाय के दो महिला को दुसरे समुदाय के लोगो के द्वारा निर्वस्त्र करके सड़क पर घसीटा जा रहा है बताया जा रहा है की यह वीडियो क्लिप 4 मई का है इससे इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम होने वाले प्रदर्शन से एक दिन पहले फैलाया गया वीडियो फैलाने का कारण है जिस समुदाय के द्वारा यह शर्मशार कर देने वाली काम किया गया है उस समुदाय के कर्म कांड को दिखाया जा सके इस वीडियो के वायरल के बाद उस क्षेत्र में फिर से तनाव फैल गया है ।
ALSO READ – मणिपुर हिंसा :को लेकर राहुल गांधी पहुंचे मणिपुर, कहां यहां शांति चाहिए
Manipur viral video : प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो 4 मई हैं कांगपोकपी जिले का है जिसमे 2 महिला को निर्वस्त्र करके सड़क पर घसीटा जा रहा है भीड़ में से कुछ लोग उन्हें छेड़ छाड़ भी कर रहे है बताया जा रहा है उसमे से एक महिला का उम्र 20 साल है और दूसरी महिला का उम्र 40 साल है महिला ने कांगपोकपी जिले में एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज भी कराई थी पर उस पर कोई कारवाई नहीं किया और उस केस को दूसरे थाना में भेज दिया महिला के द्वारा किए गए शिकायत में बताया गया। है की उसके गांव में 3 मई को हिंसा भड़कने के बाद 4 मई को करीब 800 लोगो का भीड़ आया उन्होन पहले गांव को लुटा फिर उसे जला दिया गया महिला ने बताया अपनी जान बचाने के लिए गांव के 5 सदस्य जंगल की ओर भागी उन्हे पुलिस ने बचाया भी पर लेकिन पुलिस के रेस्क्यू के बाद भीड़ ने उन्हें रास्ते में ही अपने कब्जे में कर लिया उसके बाद उसमें से 20 साल की उम्र वाली महिला के साथ दिन दहाड़े गैंग रेप किया गया प्रीत महिला ने बताया जब उनके साथ यह शर्मनाक कांड किया जा रहा था तब उनके पिता बचाने आया तब भीड़ ने स्पॉट पर ही महीला के पिता को मार दिया उसके बाद दोनो महिला को निर्वस्त्र करके सड़क पर घसीटा गया।