S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BusinessDigitalSocialworldliness

RBI Paytm wallet :- 29 फ़रबरी के बाद पेटीएम वॉलेट में नहीं डाल पायेंगे पैसे

Share

Paytm payment Bank :- RBI का बड़ा एक्शन पेटीएम पेमेंट बैंक पर 29 फ़रबरी के बाद पेटीएम वॉलेट में नहीं डाल पायेंगे पैसे , भारतीय रिज़र्व बैंक ने बुधवार को प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा कदम उठाने का एलान कर दीया

Reserve Bank Of India :- आरबीआई का कहना है पेटीएम पेमेंट बैंक ने कंप्लायंस वेलीडेशन रिपोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया है इसी को लेकर आरबीआई ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए एलान कर दिया है कि 29 फ़रबरी के बाद पेटीएम वॉलेट में नहीं डाल पायेंगे पैसे

आरबीआई कि ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर 11 मार्च 2022 को आईबीआई के तरफ़ से नये ग्राहक को जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था

https://twitter.com/RBI/status/1752651303338365370?t=SRis8M-bhUQaZmbt2hedEA&s=19

आरबीआई ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 सेक्शन 35A के तहत पेटीएम पेमेंट बैंक कों दिशा निर्देश जारी किया है इन दिशानिर्देश के अनुसार 29 फ़रबरी के बाद पेटीएम वॉलेट में नहीं डाल पायेंगे पैसे , नहीं फ़ास्टैग , नहीं टॉपअप यूज़ कर पायेंगे हालाँकि जीन ग्राहक के वॉलेट में पहले से पैसें है उसे यूज़ कर पायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *