S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Politics

शिवाजीनगर मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाएं-बीडीओ

Share

शिवाजीनगर :- प्रखंड मुख्यालय मनरेगा भवन सभागार में लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर निर्धारित न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में आने वाले दो विधानसभा क्षेत्र रोसडा़ एवं वारिसनगर विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ , सेक्टर मजिस्ट्रेट , सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष बैठक में हुए शामिल। बीपीआरओ राजू कुमार , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह , प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा , शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह , बीएलओ रमेश कुमार, संजन बैठा, नीलू कुमारी, सुरज कुमार, पारस नाथ महाराज, सिकंदर मलिक, अर्जुन बैठा, सेक्टर पदाधिकारी मणिकांत चौधरी , दीपक कुमार , पुरुषोत्तम कुमार , ललन कुमार, राकेश कुमार, कैलाश सहनी, बालमुकुंद सिंह,मृत्युंजय कुमार सिंह ,उमेश यादव,राजेश कुमार शाह, दर्शन मंडल,एवं अन्य ने भाग लिया ।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाएं। इसके लिए विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए , प्रभात फेरी निकाली जाए , रंगोली प्रतियोगिता आयोजित , साइकिल रैली, अभिभावकों की बैठक आयोजित करने सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रों में मतदान को लेकर जागरूकता लाई जाए। ऐसे करने का निर्देश उन्होंने सभी बीएलओ को दिया ।

  • शिवाजीनगर मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाएं-बीडीओ
  • शिवाजीनगर मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाएं-बीडीओ

साथ ही बैठक से जुड़े मुख्य बातों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पदाधिकारी से विद्यालय में बने मतदान केंद्रो पर निर्धारित न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं पर जानकारी प्राप्त किया। चापाकल , पेयजल, शौचालय , रैंम्प, फर्नीचर , बिजली आदि चीजों पर जानकारी प्राप्त किया। बीडीओ ने कहा कि बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट , सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष से बैठक में चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ली गई। इसके बाद सभी लोगों को चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दिया गया। जिससे सभी तरह का बुनियादी सुविधा ससमय उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *