S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Business

Strawberry – बेचने वाले बिहारी लड़का को सोनू सूद ने किया प्रोत्साहित

Share

हिमाचल प्रदेश में Strawberry बेचने वाले बिहारी लड़का से सोनू सूद मिला और उसक सब stawberry खरीद लिया और प्रोत्साहन दिया ।

बॉलीवुड के महान कलाकार और गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद अपने आने वाली फिल्म फतेह का शूटिंग काफ़ी दिनो से हिमाचल प्रदेश के अलग अलग स्थान पर कर रहे है शूटिंग के दौरान बिहार के गया जिला के एक गरीब लड़का से मिला जो की अपने जीवन यापन के लिए हिमाचल प्रदेश में strawberry बेचता है ।

सोनू सूद बिहारी लड़का को क्या कहा ?

जब सोनू सूद बिहारी लड़का से मिला तब उन्होंने कहा अपने परिवार वाले से दूर रहते हो तो मन लगता है। मां पापा की याद नहीं आती । एवं काफी मेहनत करते हो बिहारी लोग काफी मेहनती होते है ।

सोनू सूद जाते उस लड़का सारे strawberry खरीद लिया और कहा मेहनत करते रहो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *