SSC GD Constable final result 2023 : जारी कर दिया गया है। जाने कैसे चेक करे अपना परिणाम

Share

SSC GD Constable final result 2023 : कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 2022 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया है कैंडीडेट्स अपना परिणाम ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है ।

SSC GD result 2023 : आज यानी 20 अगस्त को SSC GD Constable परीक्षा 2022 का फाइनल परीणाम जारी कर दिया गया है इसकी परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक कराया गया था और इस परीक्षा का परिणाम 8 अप्रैल को जारी किया गया उसके बाद सफल हुए छात्र के लिए फिजिकल टेस्ट 1 जून से 6 जून तक कराया गया और इसका परिणाम 30 जून को जारी किया गया उसके बाद फाइनल परिणाम आज जारी किया गया ।

Also Read :- Chandrayaan-3 : की लैंडर विक्रम ने सफलतापूर्वक दूसरी डी – ऑर्बिटिंग को आज पूरा कर लिया

जाने कैसे चेक करे अपना परीणाम?.

• सबसे पहले ssc के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
• ssc.nic.in पर क्लिक करे
• उसके बाद होमपेज पर जाए और SSC GD Constable result 2022 पर क्लिक करे
• उसके बाद एक pdf download होगा
• उसमे अपना परिणाम देख पायेंगे

Leave a Comment