आज दिनांक 20.04.2022 को प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में डॉ रेड्डी फाउंडेशन के मित्रा परियोजना के बैनर तले कृषि विज्ञान केन्द्र बिरौली के मिट्टी जाँच के वैज्ञानिक डॉ इम्ति सर् और डॉ कुन्दन कुमार के द्वारा मिट्टी का सही नमूना खेतों से लेने का और मिट्टी जाँच से होने वाले फायदे के बारे में शिवाजीनगर और खानपुर के 90 अग्रणी किसानों को विशेष जानकारी प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में डॉ रेड्डी फाउंडेशन के एरिया मैनेजर चंदन कुमार कम्युनिटी फैसिलिटेटर नीलम कुमारी,मनीष कुमार और अंकित कुमार एवम शिवाजीनगर के B.A.O उमेश बैठा सर् के द्वारा किसानों को ब्लॉक लेवल पर कृषि से संबंधित एवं अन्य योजना जो चल रहा है उसके बारे में किसानों को अवगत कराया गया।
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह