अतीक अहमद के बेटा असद अहमद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
आपको बता दे की up के नामी बदमाश अतीक अहमद के बेटा असद अहमद को आज झांसी में up STF की 12 लोगों की टीम के द्वारा एनकाउंटर में मारा गया आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में लगातार फरार चल रहा था असद 12 लोगों के टीमों में दो डिप्टी SP दो इंस्पेक्टर एक सब इंस्पेक्टर कुछ हेड कांस्टेबल और कमांडो शामिल था ये ख़बर जैसे ही अतीक अहमद को पता चला कोर्ट रूम में पैरो पर गिरकर फूट फूट कर रोने लगा