S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Crime

आपसी विवाद को लेकर सूर्यनारायण मंडल ने थाना में दिया लिखित आवेदन

Share

शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत सहरु गांव निवासी सूर्यनारायण मंडल के घर पर 9:30 बजे रात में 2 लोगों ने आपसी विवाद को लेकर आंगन के मेन गेट को पीट रहा था।जिसकी आवाज सुनकर सूर्यनारायण ने बाहर निकला तो उपरोक्त दो आदमी मिलकर गाली गलौज करने लगा

दोनों की पहचान सहरु गांव के ही अनिल कुमार मंडल व रामदयाल मंडल के रूप में पहचान हुई है।गाली गलौज करने से मना करने पर हाथापाई करने लगा। दोनों के हाथ में हथियार था, हाथापाई के दौरान अनिल कुमार मंडल ने तलवार सूर्यनारायण मंडल के हाथ पर चला दिया, जिससे कि सूर्य नारायण मंडल का हाथ घायल हो गया, वही रामदयाल मंडल की हाथ में पिस्टल होने की बात कही गई है। उक्त घटना के संबंध में सूर्यनारायण मंडल ने ओपी थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में 2 लोगों को नामांकित किया गया है। अनिल कुमार मंडल 27 वर्ष पिता रामप्रवेश मंडल ,वही रामदयाल मंडल 25 वर्ष पिता मनोज मंडल,। वही घायल सूर्यनारायण मंडल ने अपने हाथों का इलाज शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया है। घटना के संबंध में बताया है कि, 3 दिन पहले सुबह 3:00 बजे उपरोक्त व्यक्ति साइकिल पर लोहे का बंडल ले जा रहा था जिसे हमने रोका था। उसी के कारण इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। आवेदन देते हुए थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। और अपराधी के उपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *