बिहार सरकार: के द्वारा 1700 से अधिक कर्मियों तबादला किया गया
बिहार सरकार: ने बड़े स्तर पर बिहार के कर्मियों यानी BDO,CO, और CPDO को इधर उधर स्थानांतरित किया है जिसमे 1700 से अधिक कर्मियों सामिल है।
बिहार सरकार: के द्वारा जून महीने के अंतिम 30 जून को शुक्रवार को 1700 कर्मियों को ट्रांसफर यानी तबादला किया गया जिसमे 228( BDO) को स्थानांतरित किया गया है इसमें नए एवं पुराने कर्मी शामिल है सबको ईमेल के द्वारा निर्देश दिया गया है जिसमे जिसको भी जहा कहीं भी पोस्टिंग मिले वो अपना कार्यभार संभाले और कई जगह के कर्मियों का तबादला नहीं किया गया है वो अपना योगदान वही के जनता को प्रदान करे ।
सहकारिता विभाग में भी तबादला किया गया
सहकारिता विभाग में 57 कर्मियों का तबादला किया गया जिसमे 42 सहायक निबंधक और 15 उपमुख पदाधिकारी सामिल है ।
कौन कौन से विभाग में तबादला हुआ ?
•प्रखण्ड विकास पदाधिकारी 228 का तबादला किया गया,
•योजना एवं विकास विभाग में 116
•सहकारिता विभाग में 57
•कृषि विभाग में 62 ,
👉For more information: click here
वाणिज्य कर विभाग में 326
•CDPO 157 कर्मियों का हुआ तबादला
•जिला प्रोग्राम पदाधिकारी 8