S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

हरियाणा के तारावरी शिव शक्ति राइस मिल का 3 मंजिला इमारत गिरी शिवाजीनगर के 7 मजदूर घायल

Share

हरियाणा के : शिवाजीनगर प्रखंड के रानीपरती पंचायत के वार्ड 9 निवासी सीताराम सदा उम्र 22 वर्ष पिता दिलीप सदा, जितेंद्र सदा उम्र 19 वर्ष पिता गुलट सदा, छोटू सदा उम्र 22 वर्ष पिता गूलट सदा,वोफिल सदा उम्र25 वर्ष पिता मंगल सदा, हीरा सदा उम्र 27 वर्ष पिता पूरन सदा, सूरज सदा उम्र 20 वर्ष पिता बुधन सदा, राकेश सदा उम्र 22 वर्ष पिता गणेशी सदा सभी हरियाणा के करनाल जिला के तराबडी़ कस्बे में शिव शक्ति राइस मील में काम करता था ।

हरियाणा के तारावरी शिव शक्ति राइस मिल का 3 मंजिला इमारत गिरी शिवाजीनगर के 7 मजदूर घायल
हरियाणा के: सोमवार की देर रात्रि राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिर गई घटना उस वक्त की है जब सभी मजदूर सो रहे थे इस हादसे में सभी 7 लोग घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए करनाल में ही भर्ती कराया गया मिली जानकारी के अनुसार छोटू सदा की स्थिति गंभीर बनी है घटना की सूचना मंगलवार की अहले सुबह परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार से चीख-पुकार निकलने लगी परिजनों ने बताया कि कई वर्षों से हरियाणा के तरावड़ी मे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे घटना की जानकारी पर आसपास से बड़ी संख्या में जूटे लोग पीड़ित परिवार के लोगों को दिया सांत्वना मौके पर मुखिया विनोद पासवान, रंजीत कुमार ,भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि रोसरा अनिल सिंह ,नंद कुमार सिंह , बबलू कुमार जिला परिषद प्रतिनिधि, जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए शाम 5:00 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण पहुंचे ,अमित कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद, प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी ठीक-ठाक है

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *