S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर में एससी-एसटी बस्तियों के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित

Share

शिवाजीनगर,: प्रखंड के जाखर धरमपुर, शंकरपुर, रानीपरती, करियन, बंधार, मधुरापुर एवं दहियार रन्ना पंचायतों में बुधवार को एससी-एसटी बस्तियों के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित किए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित इन शिविरों में दलित एवं महादलित समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ा गया।

मुख्य उद्देश्य:

  • वंचित तबके को 25+ योजनाओं की जानकारी प्रदान करना
  • मौके पर ही योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना
  • आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना

प्रमुख योजनाएँ:

  1. राशन कार्ड व उज्ज्वला योजना
  2. प्रधानमंत्री आवास व हर घर नल जल योजना
  3. आयुष्मान भारत कार्ड व पेंशन योजनाएँ
  4. मनरेगा जॉब कार्ड व बिजली कनेक्शन
  5. बंदोबस्ती सेवाएँ व मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नली

बीडीओ का निरीक्षण:
प्रखंड विकास अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने सभी सातों पंचायतों में लगे शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि:

शिवाजीनगर में एससी-एसटी बस्तियों के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित
  • शिविर में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निपटान करें
  • विकास मित्रों द्वारा जमा किए गए पुराने आवेदनों को प्राथमिकता दें
  • घर-घर जाकर वंचित परिवारों को योजनाओं से जोड़ें

बीडीओ का बयान:
“अगले शिविर से पूर्व सभी आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। कर्मी अब एससी-एसटी बस्तियों में घर-घर जाकर वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।”

तत्काल प्रभाव:
शिविर में दर्जनों योग्य परिवारों को तुरंत योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर पूर्व प्राप्त आवेदनों के निस्तारण पर भी तेजी से कार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *