ओड़िशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना किस कारण से हुई थी

Share
ओडिशा के बालासोर में जो ट्रेन दुर्घटना हुई वह अब तक की भारत की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना थी इसमें लगभग 300 लोगों ने अपनी जान गवाई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए ।

इस घटना को निरीक्षण करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गए और घटना स्थल का जायजा लिया एवं शोक व्यक्त किए।

किस कारण से इतनी बड़ी घटना घटी?

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक की देश का सबसे बड़ा रेल दुर्घटना है इसमें करीब 280 लोग मारे गए एवं 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए । इस दुर्घटना का कारण है (इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग) मतलब ट्रेन की पटरी जो होती है एक आने की और एक जाने की होती है और एक लुपलाइन होती जो की ट्रेन को पार्किंग यानी दूसरे ट्रेन को पास देने के लिए होता है अगर किसी ट्रेन को लुपलाइन में ले जाना हो तो मेन पटरी से एक प्वाइंट होता है जो की लुपलाइन से जोड़ती है उसी प्वाइंट को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कहा जाता है इसी के कारण ये घटना घटी।

इस घटना में ड्राइवर की गलती नहीं हैं क्योंकि ये घटना इंटरलॉकिंग के कारण हुआ है तो इसमें स्टेशन पर बैठे स्टाफ के कारण हुआ है क्योंकि लूप लाइन में पहले से ही एक मालगाड़ी लगी हुई थी उसके बावजूद भी मेन लाइन पर आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस को सिग्नल दे दिया गया लूप लाइन में ले जाने के लिए इसी के कारण कोरोमंडल के 3 डब्बे लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई और दूसरे तरफ से आ रही हावड़ा कोलकाता पर भी कुछ डब्बे चढ़ गए उसके बाद इतनी बड़ी घटना घट गई ।उसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीबीआई जांच कराने के लिए आदेश दे दिया इस घटना को लेकर और प्रधानमंत्री जी ने कहा इस घटना में जिसका भी हाथ हो उससे छोड़ा भी जायेगा और करि से करि सजा दिलाई जायेगी।

Leave a Comment