S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

गुरुकुल आश्रम रघुवर-धाम में 29वीं वार्षिक आम सभा और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

Share

समस्तीपुर जिले के सहरु बहेरी स्थित गुरुकुल आश्रम, रघुवर-धाम में आज 29वीं वार्षिक आम सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौ दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी समापन हुआ।

मुख्य अतिथि और अध्यक्षता

आम सभा की अध्यक्षता आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री जयशंकर झा, श्री सुरेश नारायण झा, और श्री निशीकांत लक्ष्मीकांत पाठक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा में विशेष अतिथि के रूप में देवांश पाठक (भुवनेश्वर) भी मौजूद रहे।

सभा में प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति

आम सभा में आश्रम अध्यक्ष श्री राम चरित्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री सियाराम यादव, कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री धर्मराज सिंह, महासचिव श्री शिवजी मंडल, और कार्यकारी महासचिव सह स्वास्थ्य सचिव डॉ. गोविंद कुमार मौजूद रहे। आश्रम सचिव प्रो. श्री मदन प्रसाद सिंह ने आम सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

आय और व्यय का विवरण कार्यकारी कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कोषाध्यक्ष श्री राम शोभित सिंह की उपस्थिति में प्रस्तुत किया। शिक्षा सचिव श्री राम स्वार्थ मंडल, प्रधानाध्यापक श्री विष्णु देव मंडर, आध्यात्मिक सचिव श्री पवन कुमार सिंह, और कोष संचालक श्री जीवछ भगत ने भी सभा में भाग लिया।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

गुरुकुल आश्रम रघुवर-धाम में 29वीं वार्षिक आम सभा और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

सभा के साथ नौ दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी समापन हुआ। इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कविंद्र किशोर ने रोगी विवरण प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य कोष संचालक श्री प्रदीप कुमार और श्री मनोज कुमार आर्य ने विशेष योगदान दिया।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा

आम सभा में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए गहन विचार-विमर्श हुआ। आश्रम सचिव प्रो. मदन प्रसाद सिंह ने शिक्षा व्यवस्था को और उन्नत बनाने के लिए विशेष जिम्मेदारी ली।

पारदर्शिता के लिए NACH प्रणाली

गुरुकुल आश्रम रघुवर-धाम में 29वीं वार्षिक आम सभा और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

सभा में यह निर्णय लिया गया कि आश्रम की आय को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए मासिक NACH (National Automated Clearing House) प्रणाली के माध्यम से बैंक-टू-बैंक लेन-देन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इससे दानदाताओं और आश्रम, दोनों को सीधा लाभ मिलेगा।

धन्यवाद ज्ञापन

गुरुकुल आश्रम परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी आगंतुकों, सेवकों, समिति सदस्यों और श्रद्धालुओं को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *